Verse 1आँखो को बंद करलूँ।
यीशु तुझे जाने न दूँ (2)
आँखो को बंद करलूँ करलूँ
आँखो को बंद करलूँ (2)
Verse 2साँसो में मेरी साँसे हे तेरी
तू ही बसा है आँखों में मेरी
आँखों को बंद करलूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ
Verse 3पलकों के दरवाजे से मैं ले लूँ दिल के अंदर
दिल ये मेरा यीशु जी तेरी ही तो मन्दिर
अपने हर कण कण में, दिल की हर धड़कन में (2)
तेरी धड़कन मैं रख लूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ।
Verse 4हालेलुयाह हालेलुयाह (3)
Verse 5तू ही मेरा मीत है, तू ही है संगीत
तू ही मेरी जीत है और तू ही मन का मीत
अपने हर गीत में उसके संगीत में
तेरा संगीत भर दूँ,
यीशु तुझे जाने न दूँ।
Verse 6दिल की चाहत यही तमन्ना, बस एक आरखज़ू
मेरे दिल की बस्ती में अब दिखे तू ही बस तू
देखूँ अब मैं जिधर पाऊँ तुझे उधर
बस अब में हूँ और एक तू,
यीशु तुझे जाने न दूँ।