Aakhon ko bandh karloo karloo
Song: Aakhon ko bandh karloo karloo
Verse 1आँखो को बंद कर लूँ…कर लूं…
आँखो को बंद कर लूँ
Verse 2यीशु तुझे जाने ना दूं,
और ना जाने दूं
Verse 3दिल की चाहत यही तमना, बस एक आरजू -2
मेरे दिल की बस्ती में अब वसे तु ही हर सू -2
Verse 4देखू जव मैं जहाँ, पाऊँ तुझे वहाँ -2
वस एक मैं और एक तू, यीशु तुझे जाने ना दूं
Verse 5दिल के दरवाजे से मैं, ले लूँ दिल के अंदर -2
मेरा दिल यीशु जी है, तेरा ही तो मंदिर -2
Verse 6दिल की हर कण-कण में, तेरे हर धड़कन -2
मेरी धड़कन भर दु, यीशु तुझे जाने ना दूं
Verse 7तू ही मेरा गीत है, और तू ही मन का मीत -2
तू ही मेरा स्वर है, और तू ही है संगीत -2
Verse 8तेरी स्तुति करूँ, आराधना करूँ
यीशु राज उद्धात तू