Aakhri narsinga fuka jane
Song: Aakhri narsinga fuka jane
Verse 1आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है
तेरा मेरा सबका यीशु आनेवाला है
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा
Verse 2पहले तो मसीह में मु्र्दे जी उठेंगे
बाकी जो हम ज़िंदा हैं बदल जायेंगे
पल भर में यह देखो सबकुछ होनेवाला है
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा
Verse 3तेरे दिल के सारे गम बढ़ते जायेंगे
बीत गये जो लम्हें तेरे पास न आयेंगे
दुनिया में तू तन्हा ही रह जानेवाला है
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा
Verse 4तेरी दौलत, तेरी शौहरत काम न आयेगी
ये सब चीज़ें प्यारे तेरे साथ न जायेंगी
सब चीज़ों का खात्मा जल्दी होनेवाला है
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा