Aanandit raho Prabhu mei aanandit raho
Song: Aanandit raho prabhu mei aanandit raho
Verse 1आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो
मैं फिर से कहता हूँ सदा आनंदित रहो (हो)...(२)
Verse 2जब तुम्हारा मन बोझिल
चलते चलते तक गए हो (२)
अपना बोझ प्रभु पर डाल दो
उसको है तुम्हारा ख़याल (२)
Verse 3जब तुम्हारा प्राण व्याकुल हो
जीवन में निराशा हो (२)
रख अपना भरोसा प्रभु पर
जीवन को आनंद से भरेगा (२)
Verse 4जब तुम्हे लोग सताया करे
प्रभु के कारण तुम्हारी निंदा हो (२)
हिम्मत न हारो सब कुछ सहलो
स्वर्ग में है तुम्हारा बड़ा प्रतिफल (२)