Verse 1आँसू अगर तेरे गिरे हो तो,
शीशी में भरता मेरा प्रभु है|
अगर भर जाये, तोल के उसे,
आशीष देता प्रभु यीशु है|( २)
Verse 2चाहे तेरे अपने, तुझसे परे हटें| (२)
सीने से लगाता प्रभु यीशु है, तुझे| (२)
Verse 3(chorus)
आँसू अगर तेरे गिरे हो तो,
शीशी में भरता मेरा प्रभु है|
अगर भर जाये, तोल के उसे,
आशीष देता प्रभु यीशु है|
Verse 4चाहे कहलाने को कुछ नहीं तेरे पास| (२)
जो तेरा अपना प्रभु, वो सबका मालिक है| (२)
Verse 5चाहे लोग देखे तुझे, अनदेखा करें| (२)
हरदम देखता प्रभु यीशु है, तुझे| (२)
Verse 6चाहे आरोप बदनामी और निंदा आये| (२)
सम्मान देता प्रभु यीशु है, तुझे| (२)