Aao aao yeshu ke pas aao-vahi bulatha
Song: Aao aao yeshu ke pas aao-vahi bulatha
Verse 1आओ आओ यीशु के पास आओ – वही बुलता अभी
थके और मांदे जो वोझ से दवे हो, मुक्तिदाता यीशु के पास आओ
Verse 2यीशु मसीह की पुकार को सुन कर-ध्यान क्यों देते नहीं?
जग में कितनी मुसीवत उठाते-मेहनत करते चैन नहीं पाते
Verse 3अब भी जगह है भाई पुकारते, मौका फिर मिलता नहीं
दिन है भाईयों गुजरा जाता, दुनिया पर अन्धेरा छाता
Verse 4काल मरी और लड़ाई देखते, तौवा क्यों करते नहीं
पेशनगोइयां पूरी होतीं, वापस आते हैं सारे यहूदी
Verse 5यीशु मसीह ने तुम्हारे लिए, अपनी जान दे दी
क्रूस पर चढ़कर लोहू बहाया, ताकि होवे कफारा हमारा
Verse 6यीशु मसीह के नाम के सिवाय, मुक्ति मिलती नहीं
उसी में है पाप से रिहाई, वही देता है खुसी भाई