Verse 1आओ अवसर यही है बुलाता है
सर्वशक्तिमान यीशु के पास (2)
Verse 2क्यों गवाते हो ज़िन्दगी के दिन,
पाप और दुःख निराशा में
देगा वो अपना जीवन तुम्हें,
यदि तुम जीवन अर्पण करोगे
Verse 3धन दौलत इज्जत और तेरी संपत्ति,
तेरे निज और नाते भी
प्राण तेरा जब निकलेगा,
देगा न तेरा साथ कोई
Verse 4सुन्दरता में न खो जाओं,
माया ही माया धोखा है
मृत्यु का एक दिन सामना करना है,
न भूलों तुम यीशु को
Verse 5यीशु ने क्रूस पर बहाया अपना खून,
ताकि तुमको बन्धन मुक्त करें
सारी बीमारी और पापों से,
वही तुम्हारा छुटकारा करेंगे