आओ गाओ यीशु के लिए
स्तुति और महिमा
पिता की भलाई सदा के लिए
हम पर बनी रहती है
Verse 2
धन्यवाद मैं देता हूँ
मेरे महान प्रभु ... (2)
तू है राजाओं का राजा
प्रभुओं का प्रभु
न्याय करने आनेवाला है
आओ गाओ यीशु के लिए...
Verse 3
धन्यवाद मैं देता हूँ
तेरी बुलाहट को ... (2)
प्रकाश में बुलाया याजक बनाया
स्तुति गुण प्रकट मैं करून
आओ गाओ यीशु के लिए...
तेरी गवाही मैं दू
संसार के लोगों को ... (2)
अभिषेक कर दे साहस से भर दे
तू आनेतक प्रचार मैं करून
आओ गाओ यीशु के लिए...
Verse 4
तू जो था जो है
आनेवाला यीशु है ... (2)
बादलो पर लेने पुरस्कार देने
तेरी महिमा युग-युग हो
आओ गाओ यीशु के लिए...