Aao ham Yahowa ka dhanyawad
Song: Aao ham Yahowa ka dhanyawad
Verse 1आओ हम यहोवा का धन्यवाद करे
अपन सारे हदय से वंदना करे
उसके फाटकों मे स्तुति करें और ललकारे
Verse 2जिसने बनाया हमें, वो है हमारा आधार
जिसने बचाया हमें, वो हमारा उध्दार
उसकी हो जय जय हो अराधना
वह है सबोंका प्रधान
Verse 3अपने सारे तन मन से हम
उसकी महिमा करें
वो है शिफा और नजाद
उसकी प्रशंसा करे
वो है जग का त्राता और तारणहार
उसकी हो जय जय सदा