Verse 1आओ हम मिलके करे, आराधना सृष्टिकर्ता की
गाए हम सारे मन से महिमा के गीत
Verse 2जिसने बचाया हमको खून बहाकर , जान देकर
अब आओ सारे मन से स्तुति करे उसकी
Verse 3वो ही हैं महान जो योग्य हैं सारे आदर के
उसकी दया हमपर रहे सदा
आओ हम मिलकर करे…
Verse 4असीमित प्यार हैं उसका
अनंत वाचा उसकी…(3)
अवर्णित हैं उसकी रचना …(3)
Verse 5वो ही है खुदा जिसने पायी मृत्यु पे जय
उसकी महिमा हम पर रहे सदा
वोही हैं महान जो योग्य हैं सारे आदर के
उसकी दया हमपर रहे सदा