Verse 1आओ खुदा के घर चले
आओ खुदा के घर चले (2)
Verse 2मैं खुश हुआ जब वह मुझे-2
कहने लगा, कहने लगा
Verse 3ऐ मेरे यरुशेलम तेरे घर हम आते है,
उस खुदा के नाम का शुकिया हम लाते हैं -2
तेरे यहां सारा जहां करने आता है
तक्त उस ईमान का तेरे यहाँ कायम हुआ -2
Verse 4यरूशलेम कायम राहे वह दुआ हम करते है
उसका सदा होगा भला जो प्यार तुझसे करते -2
तेरी गली तेरी डगर तेरा शहर कायम रहे -2
यरूशलेम खुदा का घर कायम रहे, कायम रहे -2