Aao milakar gayen - Mere Yeshu ke haatho
Song: Aao milakar gayen - Mere Yeshu ke haatho
Verse 1मेरे येशु के हाथो में जियूँगा मै
छोड़े नहीं कभी, छोड़े नही
मुझे सम्भाला, मुझे चलाया मेरे
हाथो को थामेंगा हल्लेलुया
Verse 2chorus
आओ मिलकर गाएं
उसकी महिमा करे
स्तुति गीतों से उसकी आराधना करे
Verse 3मेरी हर एक भलाई, उसका दान ही है
जो कुछ मेरा है , सब उसी का दिया
दौलत पर भरोसा रखूं नही
संकट में वो मेरा सहायक है
Verse 4मेरा ख्याल रखने वाला, मेरी चिंता करता है
रोग और दुख मिटाकर, अपनी सामर्थ देता है
आत्मा शक्ति से मुझे चलाता है,
कभी भी लज्जित न होने देता
Verse 5दुल्हन की तरह इंतजारी है
यीशु केआने के तैयारी है
पहुंचूंगा मैं उस अनंत भवन
मिल जाऊंगा प्रभु के संग सदा