Aaradhana aaradhana milkar kare
Song: Aaradhana aaradhana milkar kare
Verse 1आराधना, आराधना
मिलकर करें हम आराधना -2
हाथ उठाकर, महिमा गाकर
मिलकर करें हम आराधना -2
Verse 2पापों को तू, करता क्षमा
रोगों को करता चंगा -2
Verse 3ज़िन्दा है हम, तेरे लिए
तू ही है शांती खुदा -2
तेरी ही सेवा करता रहँ मैं,
जीवन भर प्यारे खुदा -2
Verse 4मर्दो को तूने, ज़िन्दा किया
शेरों का मुंह बन्द किया -2
Verse 5वह है रेहम दिल, सारे जहाँ मे
कामों मे कामिल खुदा -2
यीशु मसीहा बैटा खुदा का,
दुनिया का वह बादशह -2