Aaradhana ho tumhari prabhuji
Song: Aaradhana ho tumhari prabhuji
Verse 1आराधना हो तुमहारी प्रभुजी पापी जीवन से
उज्वल मन हो दूर करो तुम
भर दो प्रम किरण से – 2
Verse 2सर्वशक्तिमान तू ही महान तू ही ईश्वर है
हृदय के तारों मे, जीवन के साजो पे
तू ही मधुर गीत है
निर्मल हो जीवन हमारे प्रभु जी
महिमा तुम्हारी हो
Verse 3सुन्दर पक्षी स्वरों मे गाते हैं गीत तुमहारे
महिमा तुमहारी यह दर्शाते सूरज चाँद सितारे
भक्ति ग्रहण हो पाप क्षमा कर
यह प्रार्थना है मन से