Aaradhana Hum Yeshu ki kare
Song: Aaradhana Hum Yeshu ki kare
Verse 1आराधना हम यीशु की करें (2)
सुख की छाया दुःख की घड़ी
हर पल उसी में जिए...
आराधना हम यीशु की करें
Verse 2दुःख में सदा साथ रहता है वो,
हाथ में हरदम उठाता है वो
दिल के सदा पास रहता है वो,
दास में हरदम मसीहा है वो।
Verse 3पापोंसे हम को बचाता है वो,
अपने पापोंसे तुम भी बचो
शैतान से हम को बचाता है वो,
जगत की शैतान से तुम भी बचो।
Verse 4यीशु ने कितने दुःख है सहे,
कोड़े खाए और भूखे रहे
उसने हमारे पापों के लिए,
खिले ठुकवाये दुःख सहते हुए।