Verse 1आराधना के योग्य तू
प्रभु तेरी करते हम आराधना (२)
सृष्टि बनाने वाले सिरजनहार प्रभु (२)
आत्मा और सच्चाई से प्रभुजी स्तुति करूंगा सदा (२)
Verse 2पापों के दल दल से, तेरा क्रूस मुझे लौटाकर आया (२)
पावन जीवन देकर पाप के दाग मिटाकर (२)
तुने बचाया है प्रभु , आत्मा में करूंगा आराधना (२)
Verse 3वादे अनुसार पिता तेरे लोग होते है जब भी जमा (२)
सुनता तू दोहाई देता है रिहाई (२)
आशीष देता अपरम्पार प्रभु तेरी करते हम आराधना (२)
Verse 4जो भी की परियाद मैंने सुनी तुने शुक्रिया प्रभु तुझको (२)
आशीष का सोता तू है जीवन का दाता है (२)
तू ही मेरा सब कुछ यीशु तेरी करते हम आराधना (२)