Aasmaan ke neche zameen ke uppar
Song: Aasmaan ke neche zameen ke uppar
Verse 1आसमान के नीचे जमीन के ऊपर
बक्शा नहीं है नाम किसी ने
मान करें जिस पर….
कुदरत वाला कुवत वाला 2
नाम यीशु बस नाम नाम नाम
Verse 2एक नाम यीशु सुनाता हूँ
हर दम हर पल लब पर लाऊँ
अँखियों से सुखायें ये आँसु…2
और दे खुशियों का जाम जाम जाम
Verse 3यीशु नाम में सुख और चैन मिले
हर राहत यीशु के कदमों तले..2
यीशु चरणों में हर दिन गुज़रें…2
और गुज़रे मेरी हर शाम शाम शाम
Verse 4यीशु नाम का कोई न सानी
हर बात है उसकी रूहानी
कामिल है खुदा और इन्सान भी
Verse 5नाम नाम नाम…..3
यीशु नाम