Aata hu masih paas tere dur na
Song: Aata hu masih paas tere dur na
Verse 1को:-
आता हूं मसीह पास तेरे, दूर न मुझे जाने दे,
बाईस गुनाहो के मुझे, दूर भटकने न दे
Verse 2दिल में गुनाहों को मैल भरा,
प्यारे यीशू तू मुझे धो दे
भर दे तू रूह से मुझे अपनी,
ताकि सेवा करू मै तेरी
Verse 3यीशू तू मेरे लिये मुआ,
यीशू तू मेरे लिये जिया
भर दे कूवत से मसीह मेरे,
भर दे तू अपनी मामूरी से
Verse 4आता है दिन हिसाब का,
अपना कलाम तू मुझे दे दे,
अपने फजल से गुनाह मेरे,
बक्ष दे तू ऐ मसीह मेरे