Verse 1आत्मा से भर दे मुझे, 6
पवित्र आत्मा से भर दे मुझे, 2
Verse 2जहाँ भी मै जाऊ, गीत तेरे गाऊ, 3
ऐसा यीशु कर दे मुझे
आत्मा से भर...2
Verse 3तू है मन्नजी मेरा
रोशन है चेहरा तेरा.2
दे दे नयी जिंदगी
सब कुछ बदल मेरा.2
जहाँ भी मै....2 आत्मा से भर....2
Verse 4देता है तू जिंदगी
देता है तू मखल्सी.2
सब कुछ तेरे पास है
देता है तू हर खुशी.2...(2)
जहाँ भी मै ....2 आत्मा से भर...2
Verse 5तेरे लिए ही जीऊ
तेरे लिए ही मरूं.2..(2)
तू जिस राह पर चला
मै उस राह पर चलूँ ..2..(2)
जहाँ भी मै...2 आत्मा से भर...2