Verse 1को. आयेगा नया जमाना जरूर,
गाएंगे खुशी के गीत हम जरूर
जायेंगे उत्तम एक देष मे जरूर,
रहेंगे प्रभू के साथ हम जरूर
स्वर्गीय देश, उत्तम भी वह है,
हमारा वह देश जो अद्भुत है
Verse 2पिता को भाया है, हम एक राज्य है
दुनियॉं की सृष्टि से पहले बनाया है
Verse 3अद्भुत वह नगर है, ईश्वर की रचना है
ढृढ़ता से नेव डाली है, स्थिर भी किया गया
Verse 4पवित्र नगर वह है, धार्मिकता रहती है
स्वर्गीय स्वभाव से तैयार भी किया गया
Verse 5सनातन राज्य वह है, युगानुयुग बह रहे
रहेंगे सदा उसमे जितना उसने चुना है
Verse 6प्रभु को देखेंगे, आनंद से भर जायेंगे
उसके समान होगे, हमारी जीवन वह है