Verse 1अब आओ विश्वासियों
जय जय करते आओ
अब आओ हम चले बैतलेहेम को
चरनी में देखो महिमा का राजा
Verse 2अब आओ हम सराहें
अब आओ हम सराहें
अब आओ हम सराहें
ख्रिस्त प्रभु को
Verse 3वो इश्वर से इश्वर
ज्योत का ज्योत सनातन
घिन उसने न किया गर्भ कुवारी से
सच्चा पर्मेश्वेर न सृजा पैर जन्मा
Verse 4हे सरे दूतगनों
जय जयकार तुम गाओ
हाँ स्वेर्गों के स्वर्ग में तुम गाते रहो
महिमा और स्तुति इश्वर सर्व प्रधान को
Verse 5आमीन प्रभु धन्य हो
त्राण के लिए जन्मा
हे येशु हो तेरी अनंत महिमा
पिता का वचन अब देहधारी हुआ