Verse 1आधी और अंत तू है येशु
अल्फा ओमेगा बी तू येशु
अगुवाई में महान बी तू है
सारे कार्यों में शक्तिमान प्रभु
Verse 2हालेलुया गावूंगा में सदा
तेरी आराधना करूंगा सदा
केवल तू है, केवल तू है
केवल तू है स्तुति के योग्य
Verse 3पुकारकर बुलावूंगा जब
उत्तर प्रधान करता है
हृदय जब टूटे तो
करीब तू देता है साथ
राफा यहोवा चंगा करेगा
शम्मा यहोवा साथ आएगा
इस प्रभु के समान कोई नही
वर्णन करने कोई और बी नही
Verse 4स्तुतियों में विराजमान
महिमा में राज करता
सेनाओं का प्रभु वो
राजवों का राजा वो
यहोवा एलियोन सब से ऊंचा
सर्वशक्तिमान सर्वव्यापी
इस प्रभु के समान कोई नही
वर्णन करने कोई और बी नही
Verse 5सर्वाधिकार है वो सब का सृजनहारा वो
स्रेष्टाधिकारी है वो प्रभुओं का प्रभु वो
यहोवा निस्सी जय का झंडा
यहोवा शालोम शांतिदाता
इस प्रभु के समान कोई नही
वर्णन करने कोई और बी नही