Verse 1कोः- ए खुदा तू हैं बडा, ए खुदा तू है सदा
ए खुदा तू पाक हैं, ए खुदा तू शक्ती है
जिदगीं के सोते में मुझे, जिंदगी पाने को तू चला..2
Verse 2आजा मेरे जिंदा खुदा
जिंदगी की राहों में चला ...2
जिंदगी की सोते में मुझे
जिंदगी को पाने को तू चला ...2
Verse 3हम वफादार नही हैं
तुम वफादार जरूर हो ...2
पाप हमारे दूर करने को
क्रुस पर तुम्हे जाना पडा...2
Verse 4जगत सब को लोकों के लिए
तेरा बदन क़ायल हुवे है
फिकिर मन जो तेरे पास आये
शांति से तू उसे फाड़ देगा