Alvida hum chale is jahan se - vittu pokunnu
Song: Alvida hum chale is jahan se - vittu pokunnu
Verse 1अलविदा हम चले इस जहाँ से , था यहाँ परदेसी मुसाफिर
देश अपना घर हैं जहाँ , रहुगा अब सदा मैं वहां
Verse 2मेरी आयू के हर दिन, हैं सभाला मुझे तु खुदा
कर सका कुछ ना मैं यहाँ , तेरी आशीष के बदले
Verse 3मसीह मे जो मुऐ जाते हैं, भाग्यशाली हैं निश्चिय सभी
पहुंचेगें वो जल्द ही, स्वर्गीय सिय्योन घर अपने
Verse 4मेरा देश ख़ुशी का हैं देश, दुखी ना हो कोई यहाँ
फिर मिलेंगे हम सब वहाँ, यीशु आए जो बादलो पर