Verse 1आनंद आनंद आनंद है (2)
प्रभु की स्तुति करना आनंद है
प्रभु की सेवा करेंगे सदा ये हमारा सौभाग्य है
हालेलुयाह सदा गाएंगे(2)
हम प्रभु यीशु के लिए (2)
Verse 2अब्दी मोहब्बत से हमें प्रेम किया
अपना बेटा हमें बना लिया
ये हमारा सौभाग्य है
Verse 3आनंद के तेल से मस्सा किया है
पवित्र स्थान में दाखिल हुआ
ये हमारा सौभाग्य है
Verse 4प्रभु के आगमन की ख़ुशी है
ले जाएगा हमे ललकार के साथ
ये हमारा सौभाग्य है
Verse 5सिय्योन जलाल में वास करेंगे
बाप के दाहिने बैठ जाएंगे
ये हमारा सौभाग्य है