Verse 1आनंद ही आनंद है
मेरे यीशु के चरणो में ... (2)
आनंद ही आनंद, आनंद ही आनंद
आनंद ही आनंद है मेरे यीशु के चरणो में
आनंद ही आनंद है...
Verse 2पाप मेरा क्षमा हुआ, श्राप मेरा निकल गया
यीशु के रक्त द्वारा, यीशु के रक्त द्वारा
नया जीवन यीशु में, कृपा जीवन यीशु में
पवित्र आत्मा द्वारा,पवित्र आत्मा द्वारा
आनंद ही आनंद है...
Verse 3बाजे के शब्द में दूतो की सेना में
आएगा यीशु राजा, आएगा यीशु राजा
क्षणमात्र में हम रूपांतर होकर
महिमा में जायेंगे, महिमा में जायेंगे
आनंद ही आनंद है...
Verse 4सर्वशक्ति यीशु विजय का दाता
जय देनेवाला है, जय देनेवाला है
एक कंठ से हम होशाना गाकर
सबको बतायेँगे हम, सबको बतायेँगे हम
आनंद ही आनंद है...