Verse 1अंतिम दिनों के अभिषेक
सारे लोगों के ऊपर तू भेज
कटनी का है यह समय
पवित्र आत्मा से भर दे हमें
Verse 2अग्नि समान उतर आ
अग्नि जीभ के समान ठहर जा
झोंका तूफान का लेके आ
नदी आत्मा की हम पर बहा
Verse 3सूखी हड्डियों की तराई में
बड़ी सेना को चलते देखूं
अधिकार की वाणी तू दे
पवित्र आत्मा में नबूवत करूँ
Verse 4कर्मेल पर्वत की प्रार्थना में
छोटे बादल को उठते देखूं
आहाब जैसे काँपा
वही अग्नि को फिर से तू भेज
Verse 5सिनाय पर्वत की चोटी पर मैं
अग्नि ज्वाला को जलते देखूं
इस्राएल के हे खुदा
वही अग्नि को हम पर तू भेज