Apna bojh prabhu par daal
Song: Apna bojh prabhu par daal
Verse 1[G]अपना बोझ [C]प्रभु पर डाल
कभी ना घबराना
[G]तेरा आदर [C]मान करेगा
[D]आश्चर्यकर्म करेगा[G]
Verse 2तारणहारा हमारी शरण
साये में लेकर चलता है
अपना बोझ...
Verse 3माता पिता यदि छोड़ देवें
वो तो गले से लगायेगा
अपना बोझ...
पूरा समर्पण उसको करें
वो ही सबकुछ देखेगा
Verse 4[G]बोझ प्रभु पर [C]डाल दिया है
अब क्यों घबराना
[G]वो ही आदर[C]मान करेगा
[D]आश्चर्यकर्म करेगा[G]