Apni shanti tumhe deta hoon
Song: Apni shanti tumhe deta hoon
Verse 1अपनी शांति तुम्हे देता हूँ,
संसार पर भी विजय देता हूँ,
शांति, शांति, शांति,
अपनी सच्ची शांति
Verse 2दुनिया में तुमको दुख होगा
कष्ट सदा ही, क्लेश आयेगा
डर ना जाओ, मैंने जगत को जीत लिया है
Verse 3ना हो व्याकुल भरोसा रखो
पिता पर व मुझ पर - विश्वास करो
जगह तैयार तो
लेने तुम्हे ज़रूर आऊँगा
Verse 4संसार अशांत है - घबराना ना,
करे जब वो बैर तो - डर ना जाना
संसार के नहीं तुम
मैंने तुम्हें बचा लिया है
Verse 5जान देने तक तुम - धीरज धरना
ढाढ़स बांधो तुम - हिम्मत रखना
आयेगा मानो तो
पिता के प्रेम में - बने रहोगे