Verse 1ऐ खुदा कमाल के चश्मे ,
मुझसे अपनी हम्द करवा,
तेरी रहमत है ला - सानी ,
काइम , दाइम बेश – बहा ,
Verse 2तेरा प्यार, जो बे - निहायत ,
बे ज़वाल , ला - इन्तिहा ,
उसका मुझसे ऐ खुदावन्द ,
अब तारीफ़ का गीत गवा ।
Verse 3अबनेजर ! तू मसीहा ,
हुआ मेरा मददगार
तेरे फज़ल से मैं पहूँचू
गम के दरिया से उस पार ,
Verse 4था मैं भूली भेड़ की मानिन्द
गल्ला छोड आराम बिदून ,
यीशु खोजने और बचाने ,
आया दिया अपना खून ।
Verse 5उम्र भर मैं गाता रहूँ ,
तेरे फजल की सिपास ,
अपने कर्म से खुदावन्द ,
रख तू मुझे अपने पास ,
Verse 6तुझे भूलने को तो सदा
इम्तिहान बहुतेरा है ,
मुहर कर तू मेरे दिल पर,
अब तक तू मेरा है।