Aye mere man Yahowa ko dhanya
Song: Aye mere man Yahowa ko dhanya
Verse 1ऐ मेरे मन यहोवा को धन्य धन्य कहो
जो कुछ भी मुझ में है उसको धन्य कहो
Verse 2वही तेरे अधर्मो को शमा करता है
तेरे सब रोगो को चंगा करता है
हालेललुया... हालेललुया...
वही तो तेरे प्राणो को नाश होने से बचाता है
Verse 3सत्यानाश के गड्ढे से मुझे निकाला
दलदल की कीच से मुझे उभारा
हालेललुया... हालेललुया...
मेरे पैरों को स्थिर किया है चट्टान पर खड़ा किया है
Verse 4हे यहोवा के दूतों उसको धन्य कहो
हे सारी सृष्टि उसको धन्य कहो
हालेललुया... हालेललुया...
उसके राज्य के सभ स्थानों में
यहोवा को धन्य कहो