Verse 1बहता दरिया यीशु मेरा,
आ इसमें तू डूब जा
अपने जीवन के सागर की
सारी कड़वाहट मिटा
बहता दरिया....4
बहता दरिया यीशु मेरा
बहता दरिया....2
Verse 2इस दरिया में जो भी बहता
साहिल उसको मिल जाए।
दुःख संकट से ना घबराए
खुशियों से वह खिल जाए।।
जीवन बक्शे जहाँ-जहाँ भी पहुँचा
यह दरिया बहता दरिया....4
Verse 3हैकल की दाहिनी तरफ से
जीवन जल बहता जाए।
पीने वाला उस पानी को रूह
के फल से भर जाए।।
जीवन बक्शे जहाँ-जहाँ भी पहुँचा
यह दरिया बहता दरिया....4
Verse 4यह दरिया है ज़िन्दा लहु का
आजा तू भी नहा ले
तुझे पुकारे लहु यीशु का
सारे पाप धुला ले
जीवन बक्शे जहाँ-जहाँ पहुँचे
यह दुनिया बहता दरिया....4