Verse 1बने रहो तुम, बने रहो तुम
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो 2
रूह में गाओ-रूह में झूमो -2
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो -2
Verse 2जैसे मछली बिन पानी के, जिन्दा न रहती है
वैसे ही विश्वासी जन, यीशु बिन मुर्दा है -2
अनन्त जीवन पाने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो
Verse 3जो डाली सदा फल लाती है, उसको वो छांटता है
प्यार जिसे वो करता है, उसको वो डांटता है 2
रूहानी फलों से भरने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो
Verse 4प्यार करो तुम एक दूजे से, हुक्म यीशु का है
तुम में हमेशा बना रहेगा, वादा उसका है -2
प्यार खुदा का पाने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो
Verse 5राह हक जिन्दगी देने वाला, तुमको बुलाता है
सुबह का तारा नूर का तारा, तुमको बुलाता है -2
मंजिल खुदा की पाने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो