Bdemga sadth milake hath pahunjuga
Song: Bdemga sadth milake hath pahunjuga
Verse 1बढ़ेंगे साथ मिलके हाथ
पहुंचेगे हरा मुकाम पर
सुनाएगें सुसमाचार
खलिसिया का होगा प्रसार
Verse 2जहां रखेंगे हम कदम
जयवन्त होंगे वहीं पर हम
शैतान के गढ़ को ढाएंगे
मुक्ति सभी को दिलाएंगे
Verse 3खेत पड़े हैं पक्के हुऐ
मज़दूर अभी भी थोड़े हैं
फसल समय पर काटेंगे
हर कीमत उसकी चुकाएंगे
Verse 4यीशु के प्रेम को दिखाएंगे
तभी तो लोग ये जानेंगे
प्रभु यीशु के चेले हैं
यीशु की सामर्थ दिखाते हैं