Verse 1बहने दे आशीषों को आज,
फिर से नया कर दे
खोने दे खुद में मुझे,
तू धो कर शुद्ध कर दे २
Verse 2प्यासा हु तेरे लिए
जीवन का जल पिला दे मुझे २
तेरे सामने झुकता हूँ, तेरे आगे रोता हूँ
मेरे दिल की हर एक बात तू जानता हैं
तेरी मर्जी मुझमे हो मेरा दिन तेरा हो
येशु तेरे लिए मैं जीऊंगा...
Verse 3आराधना तेरी आराधना
आखरी साँस तक करता रहूँगा
तेरे ही नाम को मैं महिमा
सारी जिंदगी देता रहूँगा २
Verse 4तू योग्य हैं... तू योग्य हैं...
सारा आदर महिमा के योग्य तू हैं
हर प्रशंसा के योग्य तू हैं
प्यासा हूँ तेरे लिए जीवन का जल पिला दे मुझे
Verse 5तेरे सामने झुकता हूँ, तेरे आगे रोता हूँ...
मेरे दिल की हर एक बात तू जानता हैं
तेरी मर्ज़ी मुझमे हो मेरा हर दिन तेरा हो
येशु तेरे ही लिए मैं जीऊंगा