Verse 1बेसहारों का एक सहारा
वह है मेरा यीशु प्यारा
बेसहारों का...
Verse 2निराश क्यों होते हो, आशा क्यों खोते हो
आओ, आओ यीशु पास, पाओ तुम छुटकारा
बेसहारों का...
Verse 3खतरों से क्यों डरते हो, आगे क्यों नहीं बढ़ने हो
पाओ पाओ यीशु गे शक्ति और सहारा
बेसहारों का...
Verse 4जीबन की इस नैय्या को गर दोगे तुम यीशु को
पार लगाएगा इसको, जहां मंजिल है तुम्हारा
बेसहारों का...