Bhajan karun mai bhajan karun
Song: Bhajan karun mai bhajan karun
Verse 1भजन करूं मैं भजन करूं
नाम मसीह का मैं लेता रहूँ ।
Verse 2दुश्मन मुझको मेरे सतायें
दोष वह झूठे मुझ पे लगायें
उनके लिए मैं दुआ करूं,
भजन करूं मैं...
Verse 3लोग जो झूठी बातें गढ़ें
चारों तरफ बदनाम करें
फिर भी मैं उनको क्षमा करूं
भजन करूं मैं...
Verse 4हाथ पकड़ ले प्यारे मसीह
राह दिखा दे जो है सही
तेरे मैं पीछे पीछे चलूं ,
भजन करूं मैं ...