Bhajle Bhajle Bhajle yeshu naam
Song: Bhajle Bhajle Bhajle yeshu naam
Verse 1भजले भजले भजले भजले
भजले यीशु नाम (4)
यीशु नाम मे है मुक्ति
यीशु नाम मे है शक्ति (2)
(तो भजले .....)
Verse 2डरना नहीं यीशु साथ है
सर पर तेरे उसका हाथ है
जी ले ये जीवन अब बिंदास तू
चाहें कोई भी हालात है (2)
Verse 3यीशु नाम से नाता जोड़ ले,
तू दुनिया की टेंशन छोड़ दे (2)
(तो भजले .....)
Verse 4अब ना डरेंगे शैतान से
जीएंगे जीवन बड़ी शान से
मारेंगे पीटेंगे भगाएंगे
शैतान को यीशु के नाम से (2)
Verse 5कैसा सामर्थी है यीशु नाम,
उस नाम को करो सलाम (2)
(तो भजले .....)