Bol yahova sunta tera daas
Song: Bol yahova sunta tera daas
Verse 1बोल यहोवा सुनता तेरा दास
अपनी वाणी सुना दे
Verse 2वचन तेरा दिखा दे
उसपर चलना सिखादे
Verse 3भोर को उठता हूँ
तुझको निहारता हूँ
लेकिन मेरे प्रभु
आज भी प्यासा हूँ
Verse 4दाऊद के जैसे
स्तुति में करता हूँ
लेकिन मेरे प्रभु
पापों में गिरता हूँ
Verse 5जीवन का आशा तुने
येशु में मुझको दी
लेकिन मेरे प्रभु
विश्वास में कमज़ोर हूँ