Verse 1तू ही तो है मेरे पास
तेरी छाया है मेरे साथ
तू ही तो है मेरी आस तेरी दुआ है मेरे साथ
आ लगा गले से मुझें, हूँ तैयार तेरे लिए
रहना चाहूं में तेरे ही साथ
चाहूँ तुझें, चाहूँ तुझें, है मेरे यीशु मैं चाहूँ तुझें
मांगू तुझें, मांगू तुझें, ख्वाहिशों में मैं मांगू तुझें
ओ ओ
Verse 3तुझे छोड़ मैं जाऊँ कहा, चाहूँ बस तुझसे ही मिलना
तेरे बिना हूँ मैं अधूरा, ले चल मुझे अपने ही साथ ...(2)
चाहूँ तुझें...