Verse 1को - चले आओ, चले आओ,
चले आओ येशू के पास
Verse 2तुम जो थके, बोझ से दबे
कराहते बिना आराम
येशू सलीब से बुलाता तुम्हें
उसकी बाहों में सच्चा आराम
Verse 3तुमने सुना पर आए नहीं
पाने शांती आराम
गिरते रहे, दबते रहे
गुनाहों के बोझ से
Verse 4भक्ति का भेस धरकर भी
उसकी शक्ति को पहचाना नहीं
इस धोके के जीवन को छोडकर अभी
आ जाओ येशू के पास