Chale Ho Tum Khuda Ke Saath
Song: Chale Ho Tum Khuda Ke Saath
Verse 1चले हो तुम खुदा के साथ,
रास्ता सकरा है
खुदा का थामे रखना हाथ
रास्ता सकरा है
Verse 2को - चलो चले येशू के साथ,
आओ थामे येशू का हाथ
हालेलूया ...4
Verse 3खुदा का रूह बताएगा
खुदा का रूह सिखाएगा 2
खुदा कि रूह की सुनना बात
रास्ता सकरा है
Verse 4खुदा कि बरकत तुम पर हो
मसीह कि रहमत तुम पर हो 2
दुआए अजमत कि ले लो
रास्ता सकरा है
Verse 5बहुतेरे आंएगे, कहेंगे हम तुम्हारे है
खुदा कि बात तुम सुनना, 2
रास्ता सकरा है