Chod na mujhe pyare - pass me not
Song: Chod na mujhe pyare - pass me not
Verse 1छोड़ न मुझे प्यारे येशु
बिनती सुन मेरी
औरों पर तू दया करता
कर तू मुझ पर भी |
Verse 2को : येशु , येशु बिन्ती सुन मेरी
औरों पर तू दया करता
कर तू मुझ पर भी |
Verse 3तेरे पास है दया सिन्धु
शांति पाउँगा
झुकता हु मैं तेरे सामने
अब विस्वास दिला
Verse 4तुझ पर पूरी आस मैं रखता
अपना मुख दिखला
चंगा कर इस घायल मन को
दया से मुझे बचा
Verse 5तू है शांति पुर सोता
प्रियतम प्राण से भी
तुझे छोड़ अब कौन है मेरा
जग और स्वर्ग मे भी |