Verse 1देख तेरा राजा आता है
सियोन की बेटी खुशी मना
यरुशलेम की बेटी मगन हो गा
Verse 2क्योंकि वही धर्मी है
कामों में निर्दोष भी है
पाप रहित तेरा प्रभु आता है
Verse 3मुक्ति लेके आता है
वो सनातन राजा है
प्रेम सहित यरुशलेम आता है
Verse 4नम्र वही, दीन भी
वो दयालु प्रेमी भी
मनुष्यों में महाराजा आता है
Verse 5राजकुमार वो शान्ति का
दया से भरा हुआ
महिमा सहित यीशु राजा आता है
Verse 6बादल पर हुआ सवार
हम सभों का तारणहार
स्तुति के सिंहासन पर आता है
Verse 7दाउद का वो पुत्र है
पापियों का तारक है
जय गीत सहित यीशु आता है
Verse 8भाई बहनों आओ सब
होसाना तुम गाओ सब
हल्लेलुयाह यीशु राजा आता है