Deta mujhko tere hathon me
Song: Deta mujhko tere hathon me
Verse 1देता मुझको तेरे हाथों में
संपूर्ण रूप से बदल दे मुझे
मेरी इबादत तू सुनले
तेरी मर्ज़ी मुझमें पूरी होवे
Verse 2करता समर्पण मैं
तेरे हाथों में पूरी तौर से
मुझको तू भर दे
अगुवाई तू हर पल करे
Verse 3तेरे लहू से धो दे मुझे
तेरे वचनों से शुद्ध कर मुझे
निर्मल बना तेरी निर्मलता से
चंगा करदे मुझे पूरी तौर से
Verse 4भर दे मुझे तेरे प्रेम से
अगुवाई कर अपने आत्मा से
मुझको चला अपने आज्ञाओं से
तेरी मर्ज़ी मुझमें पूरी होवे
Verse 5हा हालेलूयाह
हा हालेलूयाह
हा हालेलूयाह
हा हालेलूयाह (x2)