Dhanya naam Prabhu Yeshu Sunkar
Song: Dhanya naam Prabhu Yeshu Sunkar
Verse 1धन्य नाम प्रभु यीशु सुनकर,
दर्शन को हम आये हैं,
जय जय कार करें सब मिलकर,
यीशु राज विराजे हैं,
जीवन दाता, मुक्ति दाता,
हम गाते हैं तेरी महिमा,
Verse 2हम मिलकर सब भक्त यहाँ,
प्रभु यीशु के गुण गाते हैं,
खून बहाने वाले प्रभु के,
चरणों में सर को झुकाते हैं - २,
प्रभु आते हैं, गुण गाते हैं
Verse 3बोझ दबे, और थके हुए सब,
यीशु के दर आये हैं,
वो ही उठाये, वो ही बचाए - २ ,
यीशु शरण में आये हैं,
प्रभु आये हैं, शरण आये हैं
Verse 4प्यासे हैं जीवन जल यीशु
प्यास बुझाने आये हैं,
भूखे है जीवन रोटी, प्रभु
भूख मिटाने आये हैं - २,
प्रभु आये हैं, हम आये हैं,
Verse 5सब मिलकर नाचें गायें
प्रभुवर जग आप ही आये हैं,
ना अब दुःख ना दर्द हमें,
प्रभु यीशु मोचन लाये हैं - २
प्रभु आये हैं, सब लाये हैं