Dhanye dhanye mere prabhu
Song: Dhanye dhanye mere prabhu
Verse 1धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु
अनगिनत तेरे उपकार का
अद्भुत तेरे प्यार का
Verse 2पाप से घायल मैं जो पड़ा था
हाथों से अपने उठा लिया
धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु
Verse 3अंधेरी तराई में भी तूने
मार्ग को मेरे रोशन किया
धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु
Verse 4जीवन के खालीपन को भी तूने
अपनी आशीषो से भर जो डाला
धन्य धन्य मेरे प्रभु
धन्यवाद यीशु प्रभु