Dharti aakash dono prabhu ki awaj sunenge
Song: Dharti aakash dono prabhu ki awaj sunenge
Verse 1को:- धरती - आकाश दोनों प्रभु की आवाज सुनेंगे
संसार के सब प्राणी, उसका ही नाम लेंगे
Verse 2प्रभु का समय आता है, धरती मगन होगी
उसकी दया बरसेगी और दूर जलन होगी
उसके वचन की महिमा और शक्ति हम देखेंगे
Verse 3प्रभु का वचन ऐसा है, जो चिराग सा जलता है
उस पर कोई चलता है, जीवन उसे मिलता है
उसके नियम को जो माने, कभी भी न वह भटकेंगे
Verse 4आँखे उठाकर देखो, प्रभु का दिन आवेगा,
उसको ग्रहण जो करेंगे, वही साथ जायेंगे
जिसने प्रभु को न माना, वही एक दिन रोएंगे