Dil mera le le pyara Yeshu
Song: Dil mera le le pyara Yeshu
Verse 1को:- दिल मेरा ले ले प्यारे यीशू,
तू ने ही इसे बनाया है
इसमें तू अपना घर बना ले
जिसके लिये यह बनाया है
Verse 2दुनियां की सब चीजे निकालकर,
इसे पाक - ओ - साफ कर --2
गन्दगी गुनाहों की तू धोकर
उस खून से जो बहाया है
Verse 3बहुत साल रहा मैं तुझसे दूर,
लापरवाही ने किया दूर --2
फजल प्यार रहम की बख्शीष नेकी
सबर कर मुझे बचाया है
Verse 4जब पढता हूं कलाम - ए - पाक
जो रास्ता है शाहराह ---2
राह हकक और जिन्दगी अब्दी
ईमान उम्मेद बढाता है
Verse 5रूह - ए - पाक का हो जाये मसकन
रूह - ए - पाक के बपतिस्मा से ---2
हर वक्त हर जगह दूँ गवाही
जैसा उसने सिखाया है