Dil se Aaradhna Karo mein
Song: Dil se Aaradhna Karo mein
Verse 1दिल से, आराधना करू मैं
इस ज़ूबा से, नाम तेरा ही लू मैं
पुर दिल से, आराधना करू मैं
इस ज़ूबा से, नाम तेरा ही लू मैं
Verse 2करता हू तेरा शुक्रिया मैं प्रभु
करता हू तेरा शुक्रिया मैं – (4)
तेरे फ़ज़ल में, तेरी दया में
लिपटा मैं रहता हू – (2) मैं रहता हू – (2)
Verse 3जब होता हू, बेचैन कभी
तेरी रूह तब मुझको थमती है
मेरी मुश्किलो में, हर इक दर्द और गम में
खुदवंद तू ही, मेरा शाफ़ी है – (2)
Verse 4जब लेता हू, मैं नाम तेरा
तेरी सामर्थ को तब मैं देखता हू
तुझसे मिली, हर बरकत मुझे
महफूज़ तेरे, संग मैं रहता हू – (2